
इंदौर। प्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है, जहां एक और नगर निगम जर्जर भवन और जर्जर इमारतों को जमींदोज करने का काम कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार देर रात 12:00 बजे के करीब मल्हारगंज थाना क्षेत्र के गली नंबर 5 स्थित पूर्व सिंधी स्कूल का भवन भरभरा कर गिर गया। जिसमें सो रहा एक व्यक्ति दब गया। घटना की जानकारी लगने के बाद मोहल्ले के लोग एकत्र हुए और दबे हुए व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला।
घटना के समय केवल एक ही व्यक्ति मौजूद था। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यदि यही घटना दिन में होते तो शायद तक कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मलबा हटाकर व्यक्ति को निकाला
स्थानीय रहवासी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि देर रात अचानक महाराज गली नंबर 5 स्थित पूर्व सिंधी स्कूल जोकि जर्जर अवस्था में है और कई वर्षों से बंद है। वह लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक से गिर गया, जहां पर एक व्यक्ति के दबे होने की सूचना के बाद इलाके के कुछ लोग एकत्र हो गए। उन्होंने मलबा हटाकर व्यक्ति को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
निगम और पुलिस को दी सूचना
इधर, घटना के बाद नगर निगम और पुलिस को सूचना दी गई। अब जल्द नगर निगम द्वारा इस लंबे समय से बंद पड़े जर्जर स्कूल को धराशाई किया जाएगा।
रहवासियों ने कहा- कई बार पर चुके शिकायत
घटना के बाद स्थानीय रहवासियों को कहना है कि कई बार नगर निगम में इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि अभी तक निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंची। आसपास के लोगों ने ही मलबे में दबे हुए व्यक्ति को निकाला है। वह व्यक्ति गुब्बारे बेचता है।
#इंदौर : बारिश में जर्जर स्कूल की इमारत भरभरा कर गिरी, एक व्यक्ति मलबे में दबा, जिसे लोगों ने बाहर निकाला, रहवासियों को कहना है कि कई बार #नगर_निगम में इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, अभी तक निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंची, देखें #VIDEO @IndoreCollector… pic.twitter.com/75QjbN4t2d
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 18, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)