
सीहोर में जयश्री गायत्री फ्रूट्स फैक्ट्री के मालिक के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम जब पहुंची तो मकान पर ताला लगा है। इसके साथ ही फैक्ट्री के भोपाल और इंदौर ऑफिस समेत दो फैक्ट्री वर्कर्स के आवास पर भी टीम ने छापा मारा है। भोपाल सीहोर दोनों जगह आयकर की टीम कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: World No Tobacco Day: भोपाल में अजय देवगन, अक्षय एवं शाहरुख के पोस्टर पर पोती कालिख, पुतला फूंककर जताया विरोध
कई ठिकानों पर छापे
मिल्क मैजिक, जयश्री गायत्री फूड्स ग्राम पिपल्यामिरा सीहोर और भोपाल ऑफिस में आईटी का छापा जारी है। प्रोपराइटर किशन मोदी के कई ठिकानों पर छापे मिल्क मैजिक हाजीपुर में भी एक साथ छापे पड़ने की सूचना है। साथ ही चर्चा है कि चिराग पासवान इस ग्रुप के पार्टनर है। मिल्क मैजिक के नाम से इनके दूध उत्पाद देश और विदेश में सप्लाई होते हैं।