कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona ने बढ़ाई चिंता: 24 घंटे में 1.68 लाख नए केस दर्ज, मकर संक्रांति पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध

देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार 63 नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64% है। वहीं अबतक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4,461 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें मौजूदा स्थिति को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना महामारी के मौजूदा संकट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

अबतक 4 लाख 84 हजार 213 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 84 हजार 213 हो गई है। वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 21 हजार 446 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 69 हजार 959 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3,45,70,131 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- MP के 4 बड़े शहरों में कोरोना विस्फोट: इंदौर में 948, भोपाल में 39 बच्चे भी संक्रमित; तीसरी लहर में पहली युवा मौत

ओमिक्रॉन का आंकड़ा 4 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है। वहीं इनमें से 1,711 मरीज ठीक भी हो गए हैं। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले हैं।

इन पांच राज्यों में कोरोना बेकाबू

देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1 पुलिसकर्मी की मृत्यु सहित 120 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- खुशी कपूर हुईं कोरोना संक्रमित, बहन जान्हवी और पिता बोनी कपूर भी घर पर हुए क्वारंटीन

हरिद्वार में श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध

हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

पहले दिन 9 लाख से ज्यादा को प्रीकॉशन डोज

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रीकॉशन डोज की कल कुल 9,84,676 डोज लगाई गईं जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 5,19,604, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2,01,205 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 2,63,867 प्रीकॉशन डोज लगाई गईं।

संबंधित खबरें...

Back to top button