ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस में मतभेद, कई नेताओं का ‘मौन’ समर्थन

अब वरिष्ठ नेता समझाएंगे हम राम विरोधी नहीं, जिले के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दुविधा में, वरिष्ठ नेताओं से मांग रहे मार्गदर्शन

नरेश भगोरिया। प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के नहीं जाने का बयान जारी करने के बाद प्रदेश और जिलों में भी कई पार्टी नेता ऊहापोह की स्थिति से गुजर रहे हैं। पार्टी के अनेक नेता मानते हैं कि प्रभु राम के मंदिर का निर्माण सनातन अनुयायियों के लिए बड़े उत्सव से कम नहीं है, लेकिन पार्टी के आला नेताओं द्वारा कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला लिए जाने से वे अपनी भावनाओं को जाहिर करने से भी परहेज कर रहे हैं। हालांकि पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह खुल्लम खुल्ला कह चुके हैं कि मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस का स्टैंड सही नहीं है।

विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं ने मंदिर जाने, भगवान के दर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में नाथ ने छिंदवाड़ा में रामभक्त हनुमान की भव्य प्रतिमा भी स्थापित कराई। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ओंकारेश्वर और उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। राम मंदिर निर्माण के दौरान लिया गए फैसला ने कांग्रेसियों को दुविधा में डाल दिया है।

मंदिर पर प्रदेश के कांग्रेस के नेताओं का ऐसा समर्थन

केस- 1

प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि जिस किसी भी श्रद्धालु ने श्री राम जन्मभूमि के लिए चंदा दिया हो, उन सभी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाण के लिए आमंत्रण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मप्र के सभी पुजारियों व संतों को भी आमंत्रण दिया जाना चाहिए। मप्र सरकार इसकी व्यवस्था करे।

केस- 2

देवास जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रूप सिंह नागर ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने के पार्टी के फैसले के विरोध में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आलाकमान के निर्णय पर यह भी कहा कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। डॉ. रूप सिंह नागर ने कहा कि धर्म के अनादर से उन्हें ठेस पहुंची है।

केस-3

धार जिले के कुक्षी से विधायक हनी बघेल नर्मदाजल लेकर मोटर साइकिल से अयोध्या पहुंच गए। अपने क्षेत्र से नर्मदा जल लेकर करीब 100 किमी की यात्रा कर अयोध्या पहुंचे बघेल की इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। उनके विस क्षेत्रों के लोगों ने इस कदम की सराहना भी की।

कांग्रेस सनातन या राम विरोधी नहीं, मैं भी अयोध्या जाऊंगा

हम पहले से कह रहे हैं कि हमारे लिए धर्म राजनीति का नहीं बल्कि आस्था का विषय है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हमारे शंकराचार्य ही जाना उचित नहीं समझ रहे हैं, ऐसे में पार्टी ने जो निर्णय लिया है उसे समझने की जरूरत है। हम अपने हर कार्यकर्ता को यह बात समझाएंगे। अयोध्या जाने के लिए किसी को मनाही नहीं है। मैं भी अयोध्या जाऊंगा और हमारे साथी भी जाएंगे। इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। -पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री, मप्र

संबंधित खबरें...

Back to top button