इंदौरखबरें ज़रा हटकेमध्य प्रदेश

पूरी बोतल पीने के बाद भी नहीं हुआ नशा… तो शराबी ने गृह मंत्री से लगाई अर्जी, शराब में किया मिलावट का दावा

मप्र के उज्जैन में मिलावट को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है। नशे के आदी एक शख्स ने शराब में पानी मिलाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि एक बोतल पीने के बाद भी नशा नहीं हुआ। शख्स ने इसकी शिकायत गृहमंत्री, एसपी समेत आबकारी विभाग से भी की है। यही नहीं, शराबी ने सबूत के तौर पर दो क्वार्टर भी बचा कर रख लिए हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर अग्निकांड : अंतिम सफर पर एक साथ गए पति-पत्नी, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

शख्स ने चार क्वार्टर खरीदी थी शराब

दरअसल, उज्जैन के बहादुर गंज में निवासी लोकेंद्र सोठिया शराब पीने का आदी है। उसने 12 अप्रैल को क्षीर सागर इलाके स्थित शराब दुकान से चार क्वार्टर देशी शराब खरीदी थी। लोकेंद्र का आरोप है कि पूरी बोतल पीने के बाद भी जब शराब का नशा नहीं चढ़ा, तो लगा कि इसमें मिलावट है। वे पिछले 20 साल से शराब पी रहे हैं। इसकी शिकायत दुकानदार से की तो उसने धमकी देकर ग्राहक को भगा दिया। इसके बाद लोकेंद्र ने शिकायत करने का मन बना लिया।

शराबी की शिकायत
लोकेंद्र ने उज्जैन एसपी, गृह मंत्री और आबकारी विभाग में शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।

सबूत के तौर पर बचा लिए दो क्वार्टर

लोकेंद्र ने बताया कि शराब में पानी की मिलावट होने की आशंका में दो बचे क्वार्टर को पैक ही रहने दिया है। जिसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। लोकेंद्र ने उज्जैन एसपी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और आबकारी विभाग में शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। वहीं, इस पूरे मामले में आबकारी अधिकारी रामहंस पचौरी का कहना है कि शिकायत फिलहाल उनके पास नहीं पहुंची। लेकिन शिकायत मिली तो मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उपभोक्ता फोरम में करेंगे शिकायत

लोकेंद्र का कहना है कि उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वे उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत करने वाले हैं। उन्होंने दो बोतल अपने पास रखी है। जिसकी लैब में जांच करवाएंगे, ताकि उपभोक्ता फोरम में केस दायर कर सकूं। जिससे कोई दूसरा उपभोक्ता ठेकेदार के धोखे का शिकार ना हो सके।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button