इंदौरमध्य प्रदेश
ट्रेंडिंग

चांदी के कड़े के लिए 70 साल की महिला के दोनों पैर काटकर मार डाला, खेत पर काम कर रही थी बुजुर्ग

धार जिले के सादलपुर इलाके में एकलारा गांव की घटना, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

धार। जिले के सादलपुर इलाके में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर हत्या कर दी। ये महिला पैरों में वजनी चांदी के कड़े पहने थी। गुरुवार शाम वह खेत पर काम करने गई थी, तभी बदमाशों ने पीछा से हमला बोल दिया और चांदी के कड़े लेकर भाग गए।

हेड कांस्टेबल की हत्या कर शव को 4 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया, 3 दिन से लापता थे

घटना एकलारा गांव की है। पुलिस के मुताबिक, एक ग्रामीण को महिला का पैर कटा दिखाई दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तब तक मौके हो चुकी थी। महिला की पहचान रतनबाई (70 साल) पत्नी तोलाराम के रूप में हुई। परिजन का कहना कि रतनबाई गुरुवार शाम खेत पर निंदाई के काम से गई थी। मौका पाकर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और चांदी के कड़े निकालने की नीयत से दोनों पैर निर्दयता से काट दिए। इसके बाद चांदी के कड़े लेकर भाग गए।

इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर की चाकू मारकर हत्या, बदमाश आए और बोले- पहचानते हो मुझे? फिर गले में चाकू घोंप दिया

चांदी के कड़ों की कीमत 50 हजार रुपए

पुलिस का कहना था कि बुजुर्ग के सिर में भी चोट है। संभावना है कि उन्होंने अपने बचाव के लिए संघर्ष भी किया। ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। चांदी के कड़ों की कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button