इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महाराष्ट्र से इंदौर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी, 20 यात्री घायल; तीन की हालत गंभीर

धार। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। धार जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोलापुर (महाराष्ट्र) से इंदौर जा रही हंस ट्रैवल्स की बस आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिसमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

ड्राइवर का पैर कटा

हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर बस में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। इस दौरान ड्राइवर का पैर कट गया। ड्राइवर का रेस्क्यू करने में लगभग एक घंटे का समय लगा।

बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे

जानकारी के मुताबिक, बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News : तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को पहली बार इंसुलिन दी गई, 320 तक पहुंच गया था शुगर लेवल

संबंधित खबरें...

Back to top button