इंदौरमध्य प्रदेश

प्रेमी-प्रेमिका और नाबालिग लड़की के गले में पट्टे डाले और डांस कराया, मारपीट भी की

परिजन को आशंका थी- नाबालिग लड़की ने लड़का और लड़की को घर से भगाने में मदद की है

धार। जिले में एक नाबालिग लड़की और प्रेमी-प्रेमिका के साथ अमानवीयता की गई। तीनों के गले में टायर डाला और फिर खुलेआम घुमाया गया। इसके साथ मारपीट भी गई। आरोपियों को ये शक था कि नाबालिग लड़की ने ही उनके घर की लड़की को प्रेमी के साथ भगाने में मदद की है। परिजन लड़का और लड़की को गुजरात से पकड़कर लाए थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य की तलाश की जा रही है।

मामला गंधवानी थाने के खाड़ापुरा कुंडी गांव का है। यहां हाल ही में प्रेम-प्रसंग के चलते बालिग लड़का और लड़की घर से भाग गए थे। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही अपने स्तर से भी तलाश की। इस बीच, पता चला कि लड़का-लड़की गुजरात में छिपे हैं। परिजन वहां पहुंचे और दोनों को पकड़कर गांव ले आए। यहां दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। उनके साथ मारपीट की गई। इसके साथ उनकी मदद करने वाले के बारे में भी पूछा गया। आशंका के चलते गांव की 14 साल की नाबालिग लड़की को भी पूछताछ के बहाने घर से बुलाया और बंधन बना लिया।

लव मिस्ट्री ने चौंकाया: 7 साल पहले प्रेमी के साथ भागी थी युवती, दोनों शादीशुदा और 6 बच्चों वाले, परिजन को भनक तक नहीं

नाबालिग लड़की को घर बुलाया और कमरे में बंद कर दिया

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने बताया कि 12 सितंबर को उसे अनसिंह के घर पर बुलाया गया था। यहां घर से भागने वाले लड़का-लड़की बैठे मिले। उन्होंने कहा कि तूने हमारी लड़की को भगाने में इस लड़के की मदद की है और बेल्ट निकालकर मुझे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। पूरी रात तीनों घर में बंद रहे। अगले दिन सुबह 7 बजे घर के बाहर लाए और खुलेआम बाइक का टायर तीनों के गले में डाल दिया। इसके बाद तीनों से डांस कराया गया और पिटाई भी करते रहे।

सागर : प्रेमिका के घर गए युवक को जिंदा जलाया, हुई मौत, युवती अस्पताल में भर्ती

एक आरोपी ने मारपीट की और अश्लील हरकतें भी की

नाबालिग का कहना था कि आरोपियों में शामिल सुनील ने मारपीट की और अश्लील हरकतें भी की। उसी ने मोबाइल में वीडियो भी बनाया। घटना के 7 दिन बाद ये वीडियो पुलिस को मिला तब आरोपियों की पहचान हो सकी।

पुलिस ने सभी आरोपियों को चिह्नित किया है। इनमें सुनील पुत्र रमेश, रमेश पुत्र बिटटू, अनसिंह पुत्र बिटटू, सुबलिया पुत्र बिटटू और बनसिंह शामिल हैं। इनके खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। दो की तलाश की जा रही है। लड़की की गुमशुदगी के मामले में भी लड़के के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है।- देवेंद्र पाटीदार, एडिशनल एसपी, धार

संबंधित खबरें...

Back to top button