इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मातम में बदली शादी की खुशियां : धार में नर्मदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। नर्मदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला। आनन-फानन में बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने शाला गांव आए थे। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

नदी की गहराई में जाने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा धार जिले के धामनोद स्थित खलघाट पर हुआ। शनिवार को दोनों बच्चे नर्मदा नदी में नहाने गए थे। नदी की गहराई में जाने से दोनों की डूबने से मौते हो गई। मृतक बच्चों की पहचान गौरव (14) निवासी खरगोन और आशीष (13) निवासी धामनोद के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल, पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button