राष्ट्रीय

DGCA ने एयर एशिया पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, नियमों का पालन नहीं करने पर लिया एक्शन

नई दिल्ली। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए के नियमों के उल्लंघन के चलते एयर एशिया पर यह जुर्माना लगाया गया है। DGCA ने 23 नवंबर 2022 और 25 नवंबर 2022 को एयर एशिया का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें खामियां मिलीं थी।

हेड ऑफ ट्रेनिंग को पद से हटाया गया

डीजीसीए नागरिक उड्डयन ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड पर 20,00,000/-  का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही अपनी ड्यूटी सही से करने में विफल रहने के लिए एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के 8 नामित एग्जामिनर्स में से प्रत्येक पर 3,00,000/- का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा डीजीसीए ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए हेड ऑफ ट्रेनिंग को 3 महीने की अवधि के लिए उनके पद से हटाने का आदेश भी दिया है।

इन नियमों की हुई अनदेखी

दरअसल जांच के दौरान एयर एशिया के पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए। एयर एशिया ने पायलट प्रोफिशिएंसी चेट और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग चेक के दौरान शेड्यूल के अनुसार पायलटों को अभ्यास नहीं कराए थे। वहीं, इंस्ट्रूमेंट रेटिंक चेक अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की जरूरी आवश्यकता है।

डीजीसीए के नियम लागू नहीं करने की पूछी वजह

एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और अन्य संबंधित अधिकारियों को डायरेक्टेरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें उनसे डीजीसीए के नियमों को लागू नहीं करने की वजह पूछी गई है। संबंधित अधिकारियों के जवाब के बाद ही डीजीसीए कार्रवाई पर निर्णय लेगा।

एयर विस्तारा पर लगा था 70 लाख का जुर्माना

इससे पहले डीजीसीए ने अहम नियम की अनदेखी के चलते एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। एयर विस्तारा कंपनी पर जुर्माना डीजीसीए ने पूर्वोत्तर क्षेत्र से न्यूनतम उड़ानों में कम उड़ान सेवाओं का संचालन करने पर लगाया था। बता दें कि, नियम की अनदेखी अक्टूबर 2022 में हुई थी और कंपनी ने जुर्माना भर दिया है।

ये भी पढ़ें- Air India के 500 नए विमान खरीदने के समझौते पर लगी मुहर, Airbus और Boeing से की डील

संबंधित खबरें...

Back to top button