
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के एड को महाकाल से जोड़ने पर बवाल मच गया है। इसका ये विज्ञापन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। जिसमें ऋतिक कह रहे हैं, थाली खाने का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। इसको लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि जोमैटो और ऋतिक रोशन को माफी मांगना चाहिए।
मंदिर के अन्न क्षेत्र में मिलती है भोजन प्रसादी
दरअसल, महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। मंदिर समिति की ओर से भोजन व्यवस्था फ्री रहती है। श्रद्धालु सुबह 11 से 2 बजे तक एवं शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।
पुजारी बोले- दूसरा समाज होता तो कंपनी फूंक देता
मंदिर के पुजारियों का कहना है, महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली दुनिया के किसी भी कोने में तो क्या, उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है। पुजारी महेश का कहना है कि, ऐसे एड जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है। वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। कंपनी तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद करें। कंपनी ने माफी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे। कंपनी ने हिंदुओं भावना को ठेस पहुंचाई है।
कलेक्टर ने एड को तथ्यहीन और भ्रामक बताया
इस मामले पर कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि ये विज्ञापन तथ्यहीन और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है। लेकिन, यहां से कहीं भी थाली डिलीवरी नहीं होती है। भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP में Zomato की स्पीड पर सरकार भी हैरान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये सख्त चेतावनी
डिलीवरी बॉय की सेफ्टी पर भी उठे थे सवाल
जोमैटो कंपनी 5 महीने पहले तब विवादों में आई थी, जब 10 मिनट में खाना पहुंचाने का दावा किया गया था। जब कई लोगों ने डिलीवरी बॉय की सेफ्टी पर सवाल उठाए थे। तब कंपनी उनकी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस 30 मिनट तक की। सभी डिलीवरी बॉय को रोड सेफ्टी ट्रेनिंग और लाइफ इंश्योरेंस देने का कहा था।
ये भी पढ़ें: MP में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव… भोपाल में CM शिवराज ने गाए भजन; इंदौर में फूटी मटकी