
जम्मू। माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। इस बार माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खास तरह का प्रसाद दिए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अपनी तरह की पहली पहल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में एक पौधा दिया जाएगा। माता वैष्णो देवी का यह मंदिर प्रदेश के रियासी जिले में कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है।
निशानी के तौर पर लगा सकेंगे
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहायक वन संरक्षक विनय खजूरिया ने कहा, ”निहारिका भवन में एक कियोस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जो भक्तों को ‘प्रसाद’ के रूप में पौधे प्रदान करेगा ताकि लौटने पर वे इसे माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद के रूप में अपने मूल स्थानों पर लगा सकें।” उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने और ‘पृथ्वी’ को जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए की गई है।
आशीर्वाद के रूप में अपने साथ ले जा सकते हैं पौधे
उन्होंने कहा, हर साल फूलों की खेती के लगभग दो से तीन लाख पौधे और एक लाख से अधिक वन प्रजातियों को निर्धारित लक्ष्य के रूप में लगाए जाते हैं। अगले कुछ दिनों में बोर्ड औपचारिक रूप से वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को ‘प्रसाद’ के रूप में पौधे देना शुरू कर रहा है। भक्त माता रानी के आशीर्वाद के रूप में पौधे अपने साथ ले जा सकते हैं।
नर्सरी लगाई गई
गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड द्वारा विशेष रूप से कटरा के पास पैंथल क्षेत्र के कुनिया गांव में एक उच्च तकनीक नर्सरी स्थापित की गई है। प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने के लिए कटरा आते हैं।
ये भी पढ़ें- Earthquake in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता