
उज्जैन। बदमाशों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत महाकाल थाने में की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
बदमाश ने चाकू से किया हमला
मारपीट की यह घटना झालावाड़ जिले में रहने वाले यशपाल सिंह और उसके साथी के साथ हुई। दोनों कल महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे और रात्रि में 3 तीन बजे भस्म आरती में शामिल होने महाकाल मंदिर जा रहे थे। तभी पटनी बाजार पहुंचने पर 2 दुपहिया वाहनों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश ने चाकू निकालकर हमला करने का प्रयास भी किया। लेकिन, यशपाल और उसके साथी ने बदमाश के हाथ से चाकू छीन लिया तो बदमाश वहां से भाग निकले।
#उज्जैन : बदमाशों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, #महाकाल_थाने में दर्ज हुई शिकायत, देखिए मारपीट का #VIDEO #Mahakal @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN@ujjain_sp #UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain pic.twitter.com/hCsF2QcDYw
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 13, 2023
बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस
फरियादी यशपाल ने इस घटना की शिकायत महाकाल थाने में करते हुए पुलिस को बदमाशों के वीडियो फुटेज भी दिए हैं। इधर, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- उज्जैन : पटवारी परीक्षा में धांधली, नाराज छात्र उतरे सड़कों पर, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी; देखें VIDEO