ताजा खबरधर्म

Dev Uthani Ekadashi 2024 : देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और पारण का समय

धर्म डेस्क। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को देव प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है। आम भाषा में इस देवउठनी ग्यारस और ड्योठान के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं। इसी के साथ सभी मांगलिक शुभ कार्य दोबारा से शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी की तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व…

देवउठनी एकादशी तिथि

देवउठनी एकादशी का व्रत  12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार
एकादशी तिथि प्रारंभ  11 नवंबर 2024 शाम 06 बजकर 46 मिनट से।
एकादशी तिथि समापन  12 नवंबर 2024 शाम 04 बजकर 04 मिनट पर।
व्रत पारण का समय  13 नवंबर 2024 दिन बुधवार सुबह 06 बजकर 14 मिनट से सुबह के 08 बजकर 25 मिनट तक इस बीच कभी भी व्रत को खोला जा सकता है।

देवउठनी एकादशी शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त – 04:29 एएम से 05:21 एएम

प्रातः सन्ध्या – 04:55 एएम से 06:13 एएम

अभिजित मुहूर्त – 11:20 एएम से 12:04 पीएम

विजय मुहूर्त – 01:32 पीएम से 02:16 पीएम

गोधूलि मुहूर्त – 05:11 पीएम से 05:37 पीएम

सायाह्न सन्ध्या – 05:11 पीएम से 06:29 पीएम

अमृत काल – 01:19 एएम, 13 नवंबर से 02:46 एएम, 13 नवंबर

निशिता मुहूर्त – 11:16 पीएम से 12:08 एएम, 13 नवंबर

विशेष योग

सर्वार्थ सिद्धि योग – 07:52 एएम से 05:40 एएम, 13 नवंबर

रवि योग – 06:13 एएम से 07:52 एएम

एकादशी के व्रत से भगवान विष्णु होते हैं प्रसन्न

देवउठनी एकादशी के दिन माता तुलसी के विवाह का आयोजन भी किया जाता है। इस दिन से भगवान विष्णु सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं और इसी दिन से सभी तरह के मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है।

देवउठनी एकादशी पूजा विधि

  • देवउठनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहू्र्त में स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद भगवान विष्णु जी की पूजा करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • श्री हरी विष्णु की प्रतिमा के समक्ष उनके जागने का आह्वान करें।
  • सायं काल में पूजा स्थल पर घी के 11 दीये देवी-देवताओं के समक्ष जलाएं।
  • यदि संभव हो पाए तो गन्ने का मंडप बनाकर बीच में विष्णु जी की मूर्ति रखें।
  • भगवान हरि को गन्ना, सिंघाड़ा, लड्डू, जैसे मौसमी फल अर्पित करें।
  • एकादशी की रात एक घी का दीपक जलाएं।
  • अगले दिन हरि वासर समाप्त होने के बाद ही व्रत का पारण करें।

एकादशी व्रत कथा

प्राचीन काल में एक राजा के राज्य में सभी लोग एकादशी का व्रत रखते थे। प्रजा तथा नौकर चाकर से लेकर पशुओं तक को एकादशी के दिन अन्न नहीं दिया जाता था। एक दिन पड़ोसी राज्य का एक व्यक्ति आया और राजा से नौकरी देने का आग्रह किया। तब राजा ने उसके सामने एक शर्त रखी कि रोज तो तुम्हें खाने को सब कुछ मिलेगा, लेकिन एकादशी के दिन अन्न ग्रहण करने के लिए नहीं मिलेगा। जिस पर तैयार हो गया। जब एकादशी के दिन जब उसे फलाहार से सामना हुआ तो वह राजा के सामने जाकर कहने लगा इससे मेरा पेट नहीं भरेगा। उसने राजा से विनय कर आटा, दाल-चावल लिया और नदी किनारे स्नान कर भोजन बनाया और भगवान से आकर ग्रहण करने का आग्रह किया।

भगवान आए और उसके साथ बैठकर भोजन कर चले गए। अगली एकादशी पर उस नौकर ने दोगुना राशन मांगते हुए कहा कि उसके साथ तो भगवान भी भोजन करते हैं। राजा को विश्वास नहीं हुआ तो उसने कहा आप छिप कर देख सकते हैं। उसने नदी किनारे भोजन बनाकर भगवान को बुलाया, किंतु वह नहीं आए तो वह नदी में कूदकर जान देने के लिए आगे बढ़ा, तभी भगवान ने अपने भक्त की बात सुनी और आकर साथ में भोजन किया। उस दिन से राजा ने सोचा कि मन शुद्ध न हुआ तो व्रत उपवास सब व्यर्थ है। इसके बाद राजा शुद्ध मन से उपवास करने लगा।

(नोट: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हम मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं।)

धर्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button