
सीहोर। प्रतिबंध के बाद भी जिलेभर में नदियों में मछली को पकड़ने का कार्य धड़ल्ले से जारी है। नर्मदा सहित अन्य नदियों में मछली पकड़ने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। वही जिले की पटारा नदी में जान जोखिम में डालकर बड़ी संख्या में मछली पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मछली पकड़ने के लिए लोगों में होड़ लगी है।
15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर लगी रोक
जानकारी के मुताबिक, जिले में नियम अनुसार 16 जून से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर रोक लगी है। लेकिन, सीहोर जिले की एक नदी में मछली पकड़ने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच गई है। ये वीडियो जिले की पटारा नदी से सामने आया है। नदी में मछली पकड़ने के बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए है। प्रतिबंध के बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर मछलियां पकड़ रहे हैं।
#सीहोर : प्रतिबंध के बाद भी नदियों में मछली को पकड़ने का कार्य धड़ल्ले से जारी, पटारा नदी में जान जोखिम में डालकर बड़ी संख्या में मछली पकड़ने पहुंचे लोग, #सोशल_मीडिया पर #वायरल हो रहा #VIDEO #Fishing_in_Flood @CollectorSehore #Sehore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ejPxM1vcTd
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 25, 2023
धड़ल्ले से चल रहा अवैध मछली का कारोबार
जिले में प्रतिबंध के बाद भी अवैध मछली कारोबार जिले में धड़ल्ले से चल रहा है। जिले की नदी सहित अन्य नदियों से खुलेआम मछलियां पकड़ रहे हैं और धड़ल्ले से इनकी सप्लाई का काम भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं जिले की नर्मदा नदी में दिनभर मछली पकड़ने का काम किया जाता है, फिर इनकी सप्लाई भोपाल सहित अन्य शहरों में की जाती है। वही प्रतिबंध के बाद भी जिले की पटारा नदी में जान जोखिम में डालकर बड़ी संख्या में लोग मछली पकड़ रहे हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, मौत से पहले के आखिरी वीडियो में बताई आपबीती