
डेंगू रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी डेंगू मच्छर डंक मारना कम नहीं कर रहा है। लिहाजा सोमवार को 6 मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिससे जिले में डेंगू के कुल 672, मलेरिया के 14 व चिकिनगुनिया के 67 मरीज हो गए है।
शहर में चल रही लार्वा जांच
जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. आरके पहारिया के अनुसार सोमवार को 3140 घरों का लार्वा सर्वे कराया गया। जिसमें 9995 कंटेनरों में लार्वा जांच की गई। 53 घरों के 94 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा पाया गया। लोगों को लार्वा की जानकारी व पहचान कराने के बाद उन कंटेनरों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया गया। वहीं बुखार से पीड़ित 572 मरीजों का ब्लड सेंपल लिया गया है। इसके अलावा अधिकारियों ने रामपुर, आजार चैक एवं गढ़ा गंगासागर में भ्रमण कर पाॅजिटिव केस का फालोअप लिया।