इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन, इंदौर सहित पूरे प्रदेश को बंद कराने की दी चेतावनी

इंदौर। पूरे प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर जिस प्रकार के मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार दोपहर को आदिवासी समाज के संगठन के लोगों पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया है। साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को ज्ञापन दिया गया। साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने साफ हिदायत देते हुए कहा कि यदि जल्द इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो आने वाले समय में इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश को आदिवासी समाज बंद करा दिया जाएगा।

समाजजनों ने दी हिदायत

ज्ञापन देने पहुंचे शंकर लाल कटारिया जो कि रिटायर्ड डीएसपी है, उन्होंने ज्ञापन देने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में सीधी कांड, इंदौर का राऊ मामला सहित कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिसमें आदिवासी समाज के व्यक्तियों पर अत्याचार की घटनाएं हुई है। इसको लेकर समाजजनों ने हिदायत देते हुए कहा कि यदि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो जल्द इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश को बंद कर दिया जाएगा।

आदिवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर योगदान दिया

मीडिया से चर्चा करते हुए कटारिया ने कहा कि यदि सरकार इस प्रकार के हमलों को ध्यान में रखकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। यदि कोई भी इतिहास उठाकर देख लिया जाए तो आदिवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। इसके बाद फिर वह व्यक्ति ध्यान रखें, जो आदिवासी पर हमला कर रहा है। उन्होंने कहा इससे ज्यादा अधिक उग्र व्यवहार हम कर सकते हैं। पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर को आदिवासी समाज के सभी लोगों ने ज्ञापन दिया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में अनोखा मामला : आम खाने के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत, इलाज के दौरान मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button