प्रीति जैन- नवरात्रि में गरबा की तैयारियों का जोश यंगस्टर्स व लेडीज को सबसे ज्यादा रहता है। इस बार तो गरबा रिहर्सल शुरू होने से पहले ही रेंटल गरबा लहंगों और ज्वेलरी की बुकिंग शुरू हो गईं थी। वजह है कि अब सांस्कृतिक सभागारों में रिहर्सल के अलावा शहर की अधिकांश कॉलोनियों में गरबा खेला जाता है तो ड्रेसेस की डिमांड भी ज्यादा आ रही है।
इस बार सबसे ज्यादा डिमांड 15 मीटर के लहंगे की है, इसके पीछे खास वजह यह है कि लड़कियां लहंगे के साथ रील बनाना चाहती हैं ताकि स्लो मोशन में उनका लहंगा घेरदार और लहराता हुआ दिखे, इसलिए इस बार रेयॉन फैब्रिकके टायर लुक वाले लहंगे ज्यादा आए हैं जिनके दामन पर काम किया गया है। वहीं कम से कम 9 मीटर घेरवाले लहंगों की डिमांड सभी के बीच है।
गुजराती गरबा लहंगों में इस बार गच्छी सिल्क वाले लहंगे और कच्छी वर्क वाले लहंगों के नए डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ स्लीव्सले ब्लाउज और 2.5 से 3 मीटर के दुपट्टों पर पोम-पोम, लटकन और लकड़ी के बारीक तोते और मोर का वर्क देखने को मिल रहा है। इसके साथ गरबा करते हुए मटकियां, रंग िबरंगी छतरियां और माता की चौकी भी सिर पर रखने के लिए स्टोर्स पर आ चुकी हैं।
इस बार रेयॉन फैब्रिक के लाइटवेट लहंगों की भी आ रही डिमांड
गर्ल्स गुजराती लुक के लिए मल्टी कलर के लहंगा चोली को स्टाइल कर सकती हैं। इस बार 9 से लेकर 15 मीटर तक घेरदार लहंगे लेकर आए हैं क्योंकि इनकी मांग है। सिल्क और कॉटन के डिजाइनर दुपट्टे भी लेकर आए हैं। मिरर वर्क और कौड़ी वर्क के अलावा इस बार रेयॉन फैब्रिक के लहंगों की मांग है क्योंकि यह घेरदार और घूमने पर अच्छा सर्किल बनाते है। यंगस्टर्स रील में जैसा अच्छा लगे वैसा गरबा कॉस्ट्यूम प्रिफर कर रहे हैं। वहीं ज्वेलरी में डिजाइनर लहंगा बेल्ट और हैड ज्वेलरी में हैवी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी, मल्टीकलर नेक व ईयर ज्वेलरी की भी मांग है। हर दिन के लिए अलग लहंगे बुक किए जा रहे हैं। -श्वेता जैन, सुंदर कृष्ण ड्रेस, मारवाड़ी रोड़
भोपाल में 10 नंबर मार्केट, बावडियां कलां और सलैया की कई कॉलोनियों में गरबा होगा। वहीं लालघाटी, कोलार और अरेरा कॉलोनी में भी गरबा के सामूहिक आयोजन होते हैं। यही वजह है कि इस बार डिमांड बढ़ी है और गरबा रिहर्सल शुरू होने से पहले बुकिंग्स शुरू हो गईं थीं, ताकि यंगस्टर्स को ज्यादा चॉइस मिल सकें। इस बार हेयरस्टाइल में फ्रंट से बैक चोटी लुक का ट्रेंड रहेगा और चोटी के पीछे पट्टी लगेगी जैसी राधिका अंबानी ने अपनी शादी में लगाई थी। इस बार ब्लाउज हॉल्टर, बटरμलाई वी -नेक और कच्छी डोरी वाले खास हैं। – जसलीन सचदेवा, पिंकी स्टाइल स्टूडियो, न्यू मार्केट