
बिजनेस डेस्क। गूगल को चलाने वाली मूल कंपनी अल्फाबेट इंक ने 2024 की शुरुआत में बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपने अलग-अलग डिपार्टमेंट से सैंकड़ों कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। कंपनी का कहना है कि ऐसा उसने अपनी लागत में कटौती करने के लिए किया है। कंपनी ने पिछले साल भी करीब 12 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था।
इन डिपार्टमेंट्स से हुई कर्मचारियों की छुट्टी
गूगल ने हार्डवेयर, वॉयस असिस्टेंस और इंजीनियरिंग टीम में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस दौरान गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि 2023 की दूसरी छमाही में उत्पादकता बढ़ाने के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें दुनियाभर में कुछ भूमिकाओं को खत्म किया जा रहा है। बयान में यह भी सकेंत दिए गए हैं कि कंपनी संगठनात्मक बदलाव के तौर पर छंटनी की प्रक्रिया जारी रख सकती है। कंपनी के मुताबिक, जिन लोगों की छंटनी की गई है उन्हें लेटर भी मिलना शुरु हो गया है।
अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने की आलोचना
गूगल की ओर से की गई छंटनी की अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने आलोचना की है। यूनियन ने कहा कि हमारे सदस्य और टीम के साथी हमारे यूजर्स के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट बनाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं। कंपनी हर तिमाही में अरबों कमाने के बावजूद हमारे को-वर्कर्स को नौकरी से नहीं निकाल सकती है। जब तक हमारी नौकरियां सुरक्षित नहीं हो जाती, हम लड़ना बंद नहीं करेंगे।