राष्ट्रीय

हेट स्पीच मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी नरसिंहानंद पर FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने हेट स्पीच मामले में एक और एफआईआर दर्ज की है। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम है। ये दोनों नाम उस एफआईआर में शामिल है, जिनमें पहले ही नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था। मालूम हो कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था।

वहीं इसको लेकर ओवैसी और नरसिंहानंद ने भी भड़काऊ बयानबाजी की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case Update: बठिंडा से 2 आरोपी गिरफ्तार, हमले के लिए मुहैया करवाए थे हथियार

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नूपुर शर्मा की टिप्पणी की अरब देशों ने भी निंदा की थी। ओवैसी और स्वामी नरसिंहानंद के अलावा दिल्ली पुलिस ने नुपुर शर्मा, शादाब चौहान, सबा नकवी, नवीन कुमार जिंदल, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन पांडेय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे, जो शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button