शिक्षा और करियर

Delhi Police Head Constable Recruitment : दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के लिए निकली वैकेंसी, मिलेगी बंपर सैलरी; जानें डिटेल

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टीरियल) भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि 835 पदों के लिए ये भर्ती आयोजित की जा रही है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

कुल खाली पदों की संख्या 835

लिंग जनरल ओबीसी  ईडब्ल्सूएस एससी एसटी

कुल योग

पुरुष 241 137 56 65 60 559
महिला 119 67 28 32 30 276

यहां देखें जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 17 मई 2022
  • आवेदन की अंतिम तारीख – 16 जून 2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 17 जून 2022
  • आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख – 21 से 25 जून 2022
  • भर्ती परीक्षा की तारीख – सितंबर 2022

शैक्षणिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो या फिर हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो।

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें।

उम्र सीमा

उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों (जो आरक्षण के योग्य हैं) के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

इतना मिलेगा वेतन

उम्मीदवारों को पे लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए Apply के टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Head Constable भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद लॉगइन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें- Job Alert : BECIL में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 86 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी होगी सैलरी

संबंधित खबरें...

Back to top button