ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, श्रीनगर में महिलाओं के ‘यौन उत्पीड़न’ वाले बयान से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान के चलते दिल्ली पुलिस की टीम रविवार को राहुल गांधी के घर पहुंची है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान पर पूछताछ करनी है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले उन्हें नोटिस भेजा था। जिसमें ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगी गई थी। नोटिस का जवाब नहीं देने के बाद अब पुलिस की टीम उनके घर पहुंची है। राहुल ने श्रीनगर में बयान दिया था-  मैंने सुना है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने कहा कि, “हम यहां राहुल गांधी से बात करने आए हैं। राहुल गांधी ने श्रीनगर में एक बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले जिनके साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने कहा कि, मामले को लेकर दिल्ली में उनकी टीम ने छानबीन की लेकिन इस तरह की कोई महिला नहीं मिली। इसलिए हम उनसे इस बारे में ही जानकारी लेने आए हैं ताकि पीड़िताओं को न्याय मिल सके।”

दिल्ली पुलिस ने भेजा था नोटिस

श्रीनगर में दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को उन्हें एक नोटिस भी भेजा था। जिसमें राहुल से उन महिलाओं की जानकारी मांगी गई, जिन्होंने राहुल गांधी से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब नहीं दिया है।

श्रीनगर में राहुल ने कही थी ये बात

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी ने बयान दिया था कि, आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा था- एक मामले में मेरी एक लड़की से बात हुई थी। उसके साथ रेप हुआ था। मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए, उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाओ नहीं तो अपमानित होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस का नोटिस, रेप पीड़ित महिला की डिटेल मांगी

संबंधित खबरें...

Back to top button