ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में एक्शन: 100 लोगों पर FIR दर्ज, 6 लोग गिरफ्तार; AAP दफ्तर से निकली वैन जब्त

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 FIR दर्ज की हैं। इसके साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रिटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पोस्टर्स पर क्या लिखा हुआ था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टर्स पर लिखा था- “मोदी हटाओ-देश बचाओ”। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक, इन (आपत्तिजनक) पोस्टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस की डीटेल्स नहीं थीं।

AAP ने पूछा- पोस्टर में आपत्तिजनक क्या है

इस मामले में AAP पार्टी के नाम आने के बाद उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा है- मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️ इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी? PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?

AAP दफ्तर से निकली वैन से मिले पोस्टर

इन पोस्टर्स का लिंक आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकलते हुए एक वैन को भी रोका। जिसमें से कई पोस्टर जब्त किए गए और मौके पर कुछ गिरफ्तारियां भी की गईं। जानकारी के मुताबिक, इन पोस्टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस और छपवाने वाले दोनों का ही नाम नहीं लिखा हुआ था। यह डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है।

AAP पार्टी के ऑफिस से निकली वैन में पोस्टर्स के बंडल मिले।

1 लाख पोस्टर्स का दिया गया था ऑर्डर

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि, दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था। जिसके बाद रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने पोस्टरों को अलग-अलग इलाकों में लगाया। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित न करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button