
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से गुरुवार को कस्टम विभाग ने 7 कीमती घड़ियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 28 करोड़ है। इन्हें तस्करी करके लाया जा रहा था। एक घड़ी हीरे से बनी है, जिसकी कीमत 27 करोड़ से ज्यादा है। यात्री दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था, जिसे अरेस्ट कर लिया गया है।
दुबई से डिलीवरी करने दिल्ली पहुंचा था तस्कर
कस्टम विभाग ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक यात्री की हरकतें संदिग्ध लगीं। उसे रोक कर पूछताछ की गई। वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 7 बेशकीमती घड़ियां मिलीं। सभी घड़ियों की कीमत लगभग 28 करोड़ रुपए है।
बरामद की गई घड़ियों में एक रॉलेक्स कंपनी की है। एक ब्रेसलेट और आईफोन 14 प्रो भी जब्त किया गया है। यात्री इस सामान की डिलीवरी करने दुबई से दिल्ली पहुंचा था। उसके पास से सामान से संबंधित किसी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं मिले। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी का महंगी घड़ियों का शोरूम है
कस्टम विभाग के अनुसार, आरोपी का दुबई में महंगी घड़ियों का शोरूम है। यूएई के कई शहरों में शोरूम के ब्रांच भी हैं। आरोपी दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल क्लाइंट को डिलीवरी देने आया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि क्लाइंट ने दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में उसे मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। आरोपी को जान का खतरा है, इसलिए उसने क्लाइंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ