
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पर कातिल ने महज 350 रुपए के लिए एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। उसकी हैवानियत यहीं नहीं थमी। कातिल ने युवक की गर्दन पर ताबड़तोड़ 60 बार चाकू घोंपा और फिर उसकी लाश के पास मौत का जश्न मनाते हुए नाचने लगा। ये पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें बेखौफ कातिल कई बार मृतक की गर्दन में लात मारकर देखता है कि युवक मरा है या नहीं।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक 16 साल के नाबालिग ने सिर्फ 350 रुपए की बिरयानी खाने के लिए एक 18 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। CCTV के आधार पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने चाकू लहराकर लोगों को डराया
जानकारी के अनुसार, ये रोंगटे खड़े कर देनी वाली घटना मंगलवार रात दिल्ली के वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी एक मर्डर केस में शामिल रह चुका है। कातिल ने नशे में धुत होकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं आस-पास के लोग यह सब देख रहे थे, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। इस दौरान आरोपी ने लोगों को डराने के लिए कई बार हवा में चाकू भी लहराया। फिलहाल, हत्या का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
#दिल्ली : महज 350 रुपए लूटने के लिए की हत्या, युवक की गर्दन पर 60 बार #चाकू मारा और फिर लाश के पास नाचने लगा, #CCTV_कैमरे में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना, देखें #VIDEO #Delhi #DelhiCrime #KnifeAttack @DelhiPolice #DelhiPolice #DelhiNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/27igFTQ2Cp
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 23, 2023
बिरयानी खाने के लिए की हत्या
आरोपी दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहता है। मृतक और आरोपी दोनों ही मजदूर हैं। वहीं मृतक की उम्र 18 साल बताई जा रही है जो कि दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला था। आरोपी ने मृतक से बिरयानी खाने के लिए 350 रुपए मांगे। लेकिन, मृतक ने मना कर दिया। आरोपी को पैसे देने से इनकार करना इतना नागवार गुजरा की उसने युवक की हत्या ही कर दी। इस दौरान दोनों के बीच छीनाझपटी भी हुई।
आरोपी को किया गिरफ्तार
देर रात 11 बजे पुलिस के पास फोन आया और पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि हत्या लूट के इरादे से की गई, हालांकि दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे। पुलिस ने आरोपी के नाबालिग होने की वजह से उसका नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से युवक से लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
(इनपुट-विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- फूड इंस्पेक्टर बनकर रचाई शादी, झगड़े के बाद खुला राज तो महिला के होश उड़ गए; आरोपी पहले भी 4 लड़कियों से कर चुका शादी