राष्ट्रीय

मनी लॉन्ड्रिंग: सत्येंद्र जैन के घर पर ED की छापेमारी, 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में जैन के घरों और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज है और वे 9 जून तक ED की हिरासत में हैं। इसके साथ ही हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है।

ईडी ने कुर्क की थी करोड़ों की संपत्ति

इस साल अप्रैल में ईडी ने जैन के रिश्तेदारों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने जैन और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 109 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी-लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

क्या है मामला?

जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ का काला धन भी ट्रांसफर किया। जैन के पास प्रयास, इंडो और अकिंचन नाम की कंपनियों में बड़ी संख्या में शेयर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2015 में केजरीवाल सरकार में मंत्री बनने के बाद जैन के सभी शेयर उनकी पत्नी के नाम कर दिए गए थे।

गौरतलब है कि, 57 साल के जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Bus Accident Update: उत्तरकाशी हादसे में 26 श्रद्धालुओं की मौत, रात में ही देहरादून पहुंच गए थे MP के सीएम

जैन के समर्थन में आम आदमी पार्टी, लेकिन भाजपा हमलावर

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी का स्पष्ट कहना है कि जैन बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं, वो इस तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हो सकते। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केस को ही फर्जी बताते हुए दावा किया था कि वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे। वहीं हलावर हुई भाजपा का कहना है कि, केजरीवाल को बताना चाहिए कि केवल एक ही पते पर 240 कंपनियां कैसे चल रहीं थीं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button