ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Mayor Election : AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय बनी दिल्ली की मेयर, BJP की रेखा गुप्ता को हराया

दिल्ली। दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी को उसका नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता है। शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले हैं। उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हरा दिया। चुनाव में कुल 241 पार्षदों ने वोटिंग की। वहीं, 9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के छह सदस्यों का चुनाव बुधवार को हुआ। तीन बार चुनाव टलने के बाद सिविक सेंटर में आज वोटिंग हुई।

गुंडे हार गए, जनता जीत गई : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत-बहुत बधाई।

बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने डाला वोट

दिल्ली मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर ये एमसीडी मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने मतदान किया। भाजपा सांसद हंसराज हंस और मीनाक्षी लेखी ने भी मेयर पद के लिए सदन में मतदान किया।

तीन बार टल चुका है चुनाव

दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव पहले 6 जनवरी को होना था। लेकिन मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच विवाद हो गया। हंगामा होने के चलते मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाई थी। इस दौरान बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच हाथापाई भी हुई थी। इसके बाद एलजी विनय सक्सेना ने चुनाव के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की थी। लेकिन तब भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया और चुनाव टल गए। मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टेंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का भी शपथ ग्रहण होना है।

इसके बाद 6 फरवरी को तीसरी बार मेयर चुनाव टल गया। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने एमसीडी से बातचीत के बाद 16 फरवरी को बैठक के आयोजन के लिए एलजी वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा था।

मेयर पद के उम्मीदवार

  • रेखा गुप्ता (बीजेपी)
  • शैली ओबेरॉय (AAP)

डिप्टी मेयर के उम्मीदवार

  • कमल बागड़ी (बीजेपी)
  • आले मोहम्मद इकबाल (AAP)

स्टैंडिंग कमेटी (6 सीटों पर सात उम्मीदवार)

  • कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (बीजेपी)
  • आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)

AAP ने जीती हैं दिल्ली की 134 सीटें

दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजे 7 दिसंबर को सामने आए थे। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP)ने दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले भाजपा लगातार 15 साल तक एमसीडी की सत्ता में थी। आम आदमी पार्टी की जीत से भाजपा के 15 साल के शासन पर विराम लग गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button