
दिल्ली में होने वाले निकाय चुनाव के एलान में देरी हो रही है। इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी जांच अभी बाकी है, हम अभी MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है।
MCD का पुनर्गठन करना चाहती है सरकार
राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से कुछ बातें सामने आई हैं, जिनकी वजह से हम चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं कर रहे हैं। सरकार की कुछ और योजना है। उन्होंने कहा है कि सरकार एमसीडी का पुनर्गठन करना चाहती है।
ये भी पढ़ें : इटावा में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत
केंद्र सरकार MCD का एकीकरण करना चाहती है
एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार एमसीडी का एकीकरण करना चाहती है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमने इस पर विचार किया है। हम इसे लेकर कानूनी राय लेंगे। मैं खुद इस प्रक्रिया की जांच करूंगा। दिल्ली के चुनाव आयुक्त ने कहा है कि वे इसे लेकर एक हफ्ते में अंतिम निर्णय लेंगे। कानूनी राय के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें : UP Election : चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, EVM सुरक्षा मामले में वाराणसी के ADM सस्पेंड