
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर दो यात्रियों को बम ले जाने वाली बात कहना भारी पड़ गया। दरअसल, चेकिंग के दौरान सुरक्षा अधिकारियों से यात्रियों की बहस हो गई और उनमें से एक ने विवाद के दौरान बस इतना कहा कि हम क्या न्यूक्लियर बम ले जा रहे हैं। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। यात्रियों की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी जिग्नेश मालानी और कश्यप कुमार लालानी के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला दिल्ली से अहमदाबाद जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या QP-1334 का है। दरअसल, 5 अप्रैल को अकासा एयरलाइंस को एसएलपीसी के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद विमान में बोर्डिंग से पहले सभी यात्रियों की एयरोब्रिज एरिया में जांच की जा रही थी। इसी के तहत, जिग्नेश मालन और कश्यप कुमार से सुरक्षा जांच कराने के लिए कहा गया था। आरोप है कि दोनों यात्रियों ने एसएलपीसी कराने से इंकार कर दिया और इन यात्रियों का कहना था कि उनकी सुरक्षा जांच हो चुकी है, फिर वह दोबारा अपनी सुरक्षा जांच क्यों कराएं। इस पर अकासा एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सर, यह विमान और उसमें सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए एडिशनल सिक्योरिटी प्रोसीजर है। वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
किसने दी न्यूक्लियर बम की धमकी ?
नियमों का हवाला देते हुए एयरलाइंस अधिकारियों के द्वारा दी गई इस जानकारी के बावजूद दोनों यात्री एसएलपीसी के लिए तैयार नहीं हुए। जब एयरलाइंस अधिकारियों ने उसने एक बार फिर आग्रह किया तो दोनों यात्री बुरी तरह झल्ला उठे और तेज-तेज चिल्लाने लगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आप क्या करोगे, मैं न्यूक्लियर बम ले जा रहा हूं। जिसके बाद, दोनों यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया और दोनों को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। आईजीआई एयरपोर्ट ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है।