
सूरत/भोपाल। मध्य प्रदेश को देश का नया औद्योगिक और रोजगार हब बनाने की दिशा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को गुजरात के सूरत में आयोजित ‘इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया कि जल्द ही मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) का कार्यालय अहमदाबाद में खोला जाएगा, जिससे गुजरात के निवेशकों को मप्र में निवेश करने में और अधिक सुविधा मिलेगी।
15,710 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 15,710 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 11,250 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा और राज्य में MSME, टेक्सटाइल, फार्मा, टूरिज्म, आईटी और ऑटो सेक्टर में तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है।
गुजरात-मप्र के बीच औद्योगिक संबंधों को बताया ‘सांस्कृतिक सेतु’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में गुजरात की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और औद्योगिक विरासत की प्रशंसा की और कहा कि मप्र और गुजरात के बीच सहयोग सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण, महात्मा गांधी और सरदार पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए गुजरात को ‘देश की आत्मा’ बताया।
MP में मौजूद अपार औद्योगिक संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि मप्र के पास 1 लाख एकड़ से अधिक लैंड बैंक, 340 इंडस्ट्रियल पार्क, और सेक्टर-विशिष्ट क्लस्टर (IT, फार्मा, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग) हैं। उन्होंने कहा कि सब्सिडी सीधे DBT के माध्यम से खाते में भेजी जा रही है, जिससे औद्योगिक प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़ हुई है। राज्य की कृषि विकास दर 39% है और भोपाल जैसे शहरों में टाइगर की उपस्थिति जैविक समृद्धि का उदाहरण है।
PM MITRA पार्क धार में जल्द होगा शुरू
PM मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क धार जिले में 2 हजार एकड़ में 2 हजार करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित किया जा रहा है। इसमें सोलर प्लांट, सेंट्रल स्टीम बॉयलर और प्लग एंड प्ले सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
MP निवेश और संचालन के लिए सबसे उपयुक्त राज्य
मिलेनियम बेबी केयर के रामप्रकाश बेरिया ने कहा कि उन्होंने इंदौर में 400 करोड़ का निवेश किया है और 600 करोड़ के विस्तार की योजना पर काम चल रहा है। वेलस्पन वर्ल्ड, टोरेंट पावर, एसआरके ग्रुप सहित कई गुजरात के उद्योगपतियों ने MP को अपनी दूसरी कर्मभूमि बताया और सरकारी नीतियों और सहयोग की सराहना की।
CM ने 18 से अधिक कंपनियों से की वन-टू-वन चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टेक्सटाइल, केमिकल, फार्मा, इंजीनियरिंग और जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर के 18 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत चर्चा कर मप्र में निवेश को लेकर योजनाएं साझा कीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सत्र के अंत में कहा- मध्यप्रदेश में समर्पित प्रशासन, तेज मंजूरी प्रक्रिया, और औद्योगिक नीति की स्पष्टता के साथ हम उद्योगों को आमंत्रित करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि निवेशकों को हर जरूरी सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके।