दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी पोस्टर वार ने जोर पकड़ लिया है। दोनों पार्टियां सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रही हैं। मुद्दा है मुख्यमंत्री पद का चेहरा और दिल्ली की राजनीति का एजेंडा।
AAP का वार, बिना दूल्हे का घोड़ा बीजेपी का है क्या
AAP ने X पर एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा। वीडियो में बारात के एक घोड़े को दिखाया गया है, जिस पर कोई दूल्हा नहीं बैठा है। इस वीडियो के साथ AAP ने सवाल उठाया, “ये बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है? बीजेपी का है क्या? अरे बीजेपी वालों, अपने दूल्हे का नाम तो बताओ।” AAP ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया कि उनके पास मुख्यमंत्री पद का कोई स्पष्ट चेहरा नहीं है।
बीजेपी का पलटवार, “AAP-दा जाएगी, बीजेपी आएगी”
इसके जवाब में बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर लिखा,”AAP-दा जाएगी, बीजेपी आएगी।” यह पोस्टर बीजेपी का पांच दिनों में पांचवां हमला है। इससे पहले बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को “दिल्ली का राजा बाबू” कहकर निशाना साधा था।
AAP के दो बड़े पोस्टर
3 जनवरी को अमित शाह पर तंज कसा। AAP ने एक पोस्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लापता दूल्हा बताया। इस पोस्टर को लापता लेडीज फिल्म के तर्ज पर बनाया गया था।
AAP ने कहा कि बीजेपी के पास न तो मुख्यमंत्री का चेहरा है और न ही कोई एजेंडा।
2 जनवरी को केजरीवाल को महानतम नेता बताया
AAP ने अपने पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का सबसे महानतम नेता बताते हुए दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों की तस्वीरें साझा कीं। पार्टी ने इसे काम की राजनीति की जीत बताया।
बीजेपी का हमला, केजरीवाल का शीशमहल
4 जनवरी को बीजेपी ने पोस्टर जारी किया। बीजेपी ने 1994 में आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू की थीम पर एक पोस्टर जारी किया। इसमें केजरीवाल को राजा बाबू के गेटअप में दिखाया गया और सीएम आवास पर हुए खर्च को निशाना बनाया गया। बीजेपी ने दावा किया कि इंटीरियर पर 10 करोड़ और पर्दों पर 5 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
AAP और बीजेपी के बीच चल रहे इस पोस्टर वार ने दिल्ली के चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें- CAA के तहत पहली बार बिहार में महिला को मिली भारतीय नागरिकता, 40 साल लंबी लड़ी लड़ाई