ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Election Result : खत्म हुआ भाजपा का सूखा, पीएम बोले- ‘जनशक्ति सर्वोपरि’; केजरीवाल ने स्वीकारी हार, कहा- मजबूत विपक्ष बनेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जनादेश को जनता का विश्वास बताया और कहा कि विकास और सुशासन की जीत हुई है। वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को बधाई दी। वहीं आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आप की हार पर तंज कसते हुए कहा कि अहंकार तो रावण का भी नहीं बचा था।

दिल्ली के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

केजरीवाल ने भाजपा को दी बधाई, कहा- विपक्ष में निभाएंगे भूमिका

आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी नतीजों को विनम्रता से स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “हम जनता के फैसले को सिर झुका कर स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है।”

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में काम किया, लेकिन अब जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका सौंपी है।

सुशासन की जीत– स्मृति ईरानी

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस जीत को सुशासन की ओर पहला कदम बताया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में बदलाव का दावा किया था, लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। उन्होंने पीएम मोदी की ग्रामीण आवास योजना को रोकने की कोशिश की, लेकिन अपने लिए शीशमहल बनवाया।”

AAP-कांग्रेस ने खुद को हराया– उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक GIF साझा करते हुए लिखा, “और लड़ो आपस में! समाप्त कर दो एक-दूसरे को।”

शिवसेना का हमला, कहा- आप ने सिर्फ वादे किए

शिवसेना की नेता शाइना एन सी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी ने सिर्फ वादे किए, लेकिन कुछ नहीं किया। यही कारण है कि आतिशी हार रही हैं, रमेश बिधूड़ी जीत रहे हैं, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी हार रहे हैं। जनता ने बदलाव को चुना है।”

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस और आप गठबंधन में होते, तो भाजपा को हराया जा सकता था।

जनता डबल इंजन सरकार चाहती है–  गौरव भाटिया

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह नतीजे स्पष्ट संकेत देते हैं कि जनता डबल इंजन सरकार चाहती है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों ने बेईमान राजनीति को नकारते हुए विकास को चुना है। आप की नकारात्मक राजनीति का अंत हो चुका है।”

मतगणना के रुझान में बीजेपी की बढ़त, आप बहुच पीछे

दिल्ली चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 40 सीटों पर आगे है। आप 22 सीटों पर और कांग्रेस अभी तक खाता भी नहीं खोल सकी है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को अपनी सीट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

दिल्ली में 7 फरवरी को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 60.54% मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- ब्राजील के साओ पाउलो में प्लेन क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बस से टकराया, 2 की मौत, 6 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button