अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Election 2025 : चुनाव से ठीक पहले CM आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। आतिशी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। जबकि उनके एक समर्थक के खिलाफ पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आतिशी पर आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ 10 गाड़ियों में सवार होकर निकलीं और पुलिस के रोकने पर भी उन्होंने वापस जाने से इनकार कर दिया।

‘चुनाव आयोग भी गजब है’

चुनाव आयोग को लेकर आतिशी ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। आतिशी ने लिखा- चुनाव आयोग भी गजब है। रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत कर के पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ाएंगे।

क्या है मामला ?

दरअसल, दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार कल थम गया लेकिन देर रात तक पार्टी कार्यकर्ता कई जगहों पर प्रचार करते दिखे। जिसके चलते कई जगहों पर हंगामा हुआ। सबसे बड़ा हंगामा सीएम आतिशी की सीट कालकाजी में हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की है।

समर्थक पर पुलिस वाले को थप्पड़ मारने का आरोप

एक वीडियो में आतिशी के समर्थक सागर मेहता को एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था। तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो लड़कों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया।

जबकि रमेश बिधूड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। एक गाड़ी में संदिग्ध सामान होने की बात सामने आई लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।

संबंधित खबरें...

Back to top button