
नई दिल्ली। आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर विधायकों ने सहमति जताई है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था। पीएसी की सोमवार (16 सितंबर) को बैठक हुई थी।
आतिशी के नाम का ऐलान करते हुए गोपाल राय ने कहा- हमने मुश्किल हालात में ये फैसला लिया है। केजरीवाल की ईमानदारी पर दाग लग गया है। जब तक जनता उन्हें नहीं चुनेगी, तब तक वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
आज ही नए सीएम की दावेदारी पेश की जाएगी
गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को जेल से इस्तीफा दिलवाने की कोशिश की ताकि सरकार गिराई जा सके। लेकिन, उन्होंने (केजरीवाल ने) बीजेपी की योजना को नाकाम कर दिया। हम चाहते हैं कि अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हों। जब तक जनता केजरीवाल को भारी बहुमत से दोबारा सीएम नहीं बना देती।
तब तक आतिशी को सर्वसम्मति से सीएम चुन लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे। फिर नई सरकार के लिए दावा पेश किया जाएगा। आज ही इस्तीफा होगा और आज ही दावा पेश किया जाएगा। पार्टी बैठकर नए मंत्रिमंडल के बारे में फैसला करेगी।
सुनीता केजरीवाल CM बनने की इच्छुक नहीं – AAP नेता
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं।
CM आतिशी ही क्यों-
- केजरीवाल-सिसोदिया की करीबी और सबसे भरोसेमंद महिला नेता।
- केजरीवाल-सिसोदिया के जेल में रहते पार्टी का मजबूती से स्टैंड रखा।
- सिसोदिया जेल गए तो शिक्षा समेत 6 महत्वपूर्ण मंत्रालय इन्हें ही मिले।
- 2013 विधानसभा चुनाव में पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने वाली कमेटी में थीं।
- स्वाति मालीवाल केस के बाद महिला मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी डैमेज कंट्रोल कर सकेगी।
दिल्ली में अब तक 3 महिला मुख्यमंत्री
सुषमा स्वराज – 52 दिन का कार्यकाल – 12 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 1998
शीला दीक्षित – 3 बार की CM, 15 साल 25 दिन – 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013
आतिशी – 17 सितंबर 2024 को CM बनाने का ऐलान
ये नाम भी चर्चा में थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने पहले कहा था कि आतिशी के अलावा दिल्ली के मंत्रियों गोपाल राय, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज के नाम मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में चर्चा में हैं।
रविवार को CM ने किया था इस्तीफे का ऐलान
रविवार (15 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसके बाद आज वो शाम साढ़े 4 बजे उप-राज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंप देंगे।