क्रिकेटखेलताजा खबरमनोरंजन

वर्ल्ड कप के टिकट्स के लिए न करें रिक्वेस्ट, घर पर ही रहकर देखें टूर्नामेंट– विराट के इस मैसेज को अनुष्का ने भी किया रीपोस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क। भारतीय टीम वर्ल्ड के लिए तैयार है।  ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। इसी बीच किंग कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजेदार पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा- वर्ल्ड कप के टिकट की उम्मीद मुझसे ना करें और घर पर ही रहकर मैच का मजा लें। फिर किंग कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी कहां पीछे रहने वालीं थी। उन्होंने भी विराट की इस स्टोरी को रीपोस्ट किया।

मुझसे टिकट नहीं मांगे, घर पर रहकर मैच देखें : कोहली

विराट ने इंस्टाग्राम के माध्यम से स्टोरी पर मैसेज लिखा- जैसे-जैसे हम वर्ल्ड कप के करीब पहुंच रहे हैं मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहता हूं कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिलकुल भी अनुरोध न करें। कृपया अपने घर से ही मैचों का लुत्फ उठाएं।

अनुष्का ने क्या रीपोस्ट किया

अनुष्का शर्मा ने रीपोस्ट करते हुए लिखा कि- मुझे यह और जोड़ने दीजिए, अगर आपके मैसेज का जवाब नहीं मलता है तो कृपया मुझसे मदद के लिए अनुरोध न करें। धन्यवाद। सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही हैं।

वर्ल्ड कप की टिकट मिलना मुश्किल

भारत में क्रिकेट के लिए लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और जब बात वर्ल्ड कप की आ जाए तो फिर फैंस में दीवानगी का लेवल एक दम हाई हो जाता है। वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला कल यानी कि 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने पहले मुकाबले में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। साथ ही 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- ‘फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव’ : शहनाज गिल ने कहा- कई जगहों पर स्टार्स की वैल्यू देखकर दिया जाता है भाव

संबंधित खबरें...

Back to top button