राष्ट्रीय

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में आइसोलेट हुए

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल ने लिखा- मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं और घर पर ही आइसोलेट हो गया हूं। जो भी लोग बीते कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं।

देहरादून में चुनावी सभा करते CM अरविंद केजरीवाल।

कल देहरादून में की थी रैली

सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि सोमवार को सीएम ने देहरादून में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था। जिसके बाद वे आज सुबह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

DDMA ने बुलाई बैठक

राजधानी में कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज बैठक बुलाई है। बैठक में अधिक प्रतिबंधों पर विचार हो सकता है। जिससे संक्रमण की तेज रफ्तार पर काबू पाया जा सके।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button