ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली : कबीर नगर में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिरी, दो मजदूरों की मौत; एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वेलकम स्थित कबीर नगर में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिर गई। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 3 मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। नॉर्थ ईस्ट डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा कि, मामले की जांच जारी है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक मजदूर की हालत गंभीर

नॉर्थ ईस्‍ट डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि, उनके पास रात करीब 2 बजकर 16 पर एक फोन आया कि वेलकम इलाके के कबीर नगर में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान ढह गया है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक मजदूर रेहान (22) की हालत गंभीर है।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बताया जा रहा है कि दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चलता था, जबकि पहली मंजिल खाली थी। बिल्डिंग के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है, जिसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उत्तर पूर्व दिल्ली डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे की जांच की जा रही है।

घटना पर राजनीति नहीं करना चाहते : AIMIM अध्यक्ष

दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब जमई ने वेलकम इलाके के कबीर नगर में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना पर कहा, “हम इस घटना पर राजनीति नहीं करना चाहते। हालांकि, कुछ लोग मारे गए हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें- सद्गुरु जग्गी वासुदेव की क्रोनिक ब्रेन ब्लीड की सर्जरी रही सफल, PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

संबंधित खबरें...

Back to top button