ताजा खबरराष्ट्रीय

जीत के बाद आतिशी ने मनाया जश्न, डांस का वीडियो हो रहा वायरल, स्वाति मालीवाल ने कहा- ये कैसी बेशर्मी

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जहां AAP की हार हुई, पार्टी के सभी दिग्गज हार गए, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व CM आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से अपनी जीत का जश्न मानाया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जीत का जश्न मनाते हुए डांस

दरअसल जीत के बाद आतिशी ने कहा था कि अभी जश्न मनाने का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इसी बीच शनिवार देर शाम का उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जीत का जश्न मनाते डांस कर रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब खूब सियासत देखने को मिल रही है।

वीडियो पर खूब सियासत

इस वीडियो को शेयर करते हुए AAP से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखा, ‘यह कैसी बेशर्मी है? पार्टी हार गई, सारे बड़े नेता हार गए और आतिशी मार्लेना इस तरह जश्न मना रही हैं’। साथ ही स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आतिशी को खुद पर शर्म आनी चाहिए। दिल्ली में AAP सत्ता से बाहर हो गई। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित बड़े नेता चुनाव हार गए। आतिशी किस बात का जश्न मना रही थीं- AAP की हार का।

ये भी पढ़ें – महाकुंभ में आज भयंकर भीड़, 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा, ट्रेनों में भीड़ के चलते महिलाएं इंजन में घुसी

संबंधित खबरें...

Back to top button