
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। आप पार्टी के 7 मौजूदा विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधायकों ने X पोस्ट में पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई है।
इसमें महरौली विधायक नरेश यादव, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून का नाम शामिल है। AAP ने इस चुनाव में 17 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होना है। रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा।
ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी AAP : नरेश यादव
महरौली विधानसभा से 2 बार के पार्टी विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है।
महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है। लेकिन आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है। क्षेत्र की जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय अन्ना आंदोलन के जरिए हुआ था। पार्टी का उद्देश्य भारतीय राजनीति से करप्शन को मिटाना था, लेकिन मैं दुखी हूं कि पार्टी इसे लेकर बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई।
मूल सिद्धांतों को त्यागकर भ्रष्टाचार में डूब गई पार्टी
जनकपुरी से दो बार के विधायक राजेश ऋषि ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे इस्तीफे में आरोप लगाया कि पार्टी मूल सिद्धांतों को त्यागकर भ्रष्टाचार में डूब गई है। उन्होंने कहा संतोष कोली के बलिदान के साथ गलत व्यवहार किया गया। संतोष कोली के हत्यारे को टिकट दिया गया, यह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात है। उन्होंने पार्टी में भाई-भतीजावाद किए जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आप को एक अनियंत्रित गिरोह बताते हुए लिखा, ”आम आदमी पार्टी एक अनियंत्रित गिरोह के लिए लिए स्वर्ग बन गई है। पार्टी का नेतृत्व भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और तानाशाही के साथ पर्यायवाची हो गई है।”
पार्टी से विश्वास खत्म हो चुका : भावना गौड़
इधर, पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में कहा कि मेरा पार्टी से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं
कस्तूरबा नगर विधायक मदन लाल का इस्तीफा
वहीं, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मेरा आम आदमी पार्टी से भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
बनावटी लोगों से मेरा नाता खत्म : मेहरौलिया
त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया ने इस्तीफा देते हुए X पर लिखा- जिन्हें बाबासाहब आंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं। ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म। मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।