
भोपाल। कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम को भोपाल पहुंच गए हैं। सीएम शिवराज सिंह, मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। बता दें कि रक्षा मंत्री सिंह भोपाल में एक अप्रैल तक रहेंगे। केंद्रीय और स्टेट इंटेलिजेंस के अफसरों से बैठक भी करेंगे।
पहली बार दिल्ली से बाहर हो रही सैन्य कॉन्फ्रेंस
यह पहला मौका है जब ये हाई ऑफिशियल सैन्य कॉन्फ्रेंस दिल्ली के बाहर भोपाल में आयोजित की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए सीडीएस और थल सेना, जल सेना और वायु सेना के प्रमुख भोपाल आ चुके हैं। वहीं टॉप आर्मी ऑफिशियल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे।
चप्पे-चप्पे पर पुसिल फोर्स की तैनात
इस कार्यक्रम को देखते हुए शहरभर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही हैं। वहीं संदिग्धों पर भी बड़ी बारीकि से नजर रखी जा रही है। पीएम के आगमन को लेकर भोपाल में पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं सुबह से ही कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के पास आसमान में सेना का हेलिकॉप्टर चक्कर लगा रहा है।
कौन कौन होगा शामिल
राजधानी भोपाल में आज से हो रही कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान इस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन की जिम्मेदारी नौसेना के पास है। बैठक में सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ वाइस चीफ, चीफ ऑफ इंट्रीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के चीफ शामिल हो रहे हैं। बता दें कि बुधवार को फौजी मेले और तीनों सेनाओं की बैंड प्रस्तुति के साथ ही इस आयोजन की शुरुआत हो चुकी है।
इस प्रकार रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को सुबह 9:25 बजे विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से लाल परेड ग्राउंड और उसके बाद सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां पर कमांड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।
साथ ही सेना अध्यक्षों और सीडीएस के साथ लंच भी करेंगे। उसके बाद दोपहर 3.15 बजे में वह राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह रानी कमलापति से दिल्ली के बीच में शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों से बातचीत करेंगे। इसके बाद 3.30 पर बीयू हेलीपैड के लिए निकलेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
#भोपाल : #कमांडर_कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री #राजनाथ_सिंह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष #वीडी_शर्मा समेत मंत्री और विधायक ने उनका स्वागत किया।।… pic.twitter.com/kn2nE5XxLb
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2023