
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबीयत ठीक होने के बाद शनिवार को दिल्ली एम्स से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। पीठ में दर्द होने की शिकायत के बाद बुधवार देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनको प्राइवेट वार्ड में रखा गया था।
हेलीकॉप्टर से उतरते समय फिसल गए थे
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से उतरते समय फिसल गए थे, जिसके कारण उनकी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हालांकि उन्हें जरूरी दवाइयां दी गईं, दो दिन पहले अचानक उनका दर्द बढ़ गया, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। एम्स में उनकी एमआरआई जांच भी की गई। न्यूरो सर्जन डॉ. अमोल रहेजा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।
रक्षा मंत्री ने बनाया 73वां जन्मदिन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने10 जुलाई को अपना 73वां जन्मदिवस मनाया था।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभकामनाएं दी थीं। इसके साथ ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।
ये भी पढ़ें- जेल से रिहा होंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan, इद्दत मामले में कोर्ट ने बुशरा बीबी को बरी किया