
उज्जैन। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर वह धन्य हो गए हैं।
नंदी हॉल में ध्यान लगाया
केसरिया रंग की धोती पहने मंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, बहुत लंबे समय से हमारी इच्छा थी कि हमें भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हो जाए। आज ये अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। मैं मानता हूं कि मेरा जीवन धन्य हो गया है।
महू में सेना के जवानों को किया संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह ने रविवार को इंदौर जिले में दो सदी से भी अधिक पुरानी महू छावनी में सेना के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने महू में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
मंदिर समिति की ओर से सम्मान
इस दौरान महाकाल मंदिर समिति की ओर से राजनाथ सिंह और द्विवेदी का शॉल, स्मृति चिह्न व प्रसाद देकर सम्मान किया गया। राजनाथ सिंह इससे पहले कई बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर आ चुके है। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक उषा ठाकुर, सभापति नगर पालिक निगम कलावती यादव, आयुक्त संजय गुप्ता, डीआईजी नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।
बता दें कि महाकाल मंदिर में राजनेताओं के साथ ही फिल्मी हस्तियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। वहीं राजनाथ सिंह के दौरे के मद्देनजर मंदिर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
ये भी पढ़ें- CM ने किसानों को दी राहत, कहा- प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति पर मिलेगी राहत राशि
One Comment