इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के सफाई में नंबर वन आने पर उठाया सवाल, आपत्तिजनक बयान के बाद मिलेनियर अश्नीर ग्रोवर पर हुआ मानहानि का केस दर्ज

इंदौर। रविवार को इंदौर में भारत-पे के पूर्व को-फाउंडर तथा मोटिवेशनल स्पीकर अश्नीर ग्रोवर द्वारा स्वच्छता में नंबर वन आने को लेकर एक विवादित बयान दिया था। मामले में नगर निगम द्वारा सोमवार देर शाम एफआईआर दर्ज करा दी गई है। रविवार को अश्नीर ने कहा था कि यह अवॉर्ड खरीद कर इंदौर स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। इस बयान के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भड़क गए थे और उन्होंने दावा किया था कि इंदौर की साख पर सवाल उठाने वाले अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सोमवार देर शाम लसूड़िया थाने में ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

एक टॉक शो में की गई टिप्पणी पड़ गई भारी

ग्रोवर ने एक टॉक शो के दौरान इंदौर की स्वच्छता को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, लेकिन लगातार सर्वे में छह बार नंबर वन आने पर लगता है कि यह अवॉर्ड खरीदा जा रहा है। इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजा दंडोतिया के मुताबिक, लसूड़िया थाना क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा आवेदन दिया गया था। आवेदन के साथ वीडियो भी पुलिस को सौंपे गए। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अश्नीर शार्क टैंक नाम के एक कार्यक्रम के बाद सुर्खियों में आए थे और बीते दिनों भारत-पे में हुए आर्थिक अनियमितताओं को लेकर भी उनका नाम विवादों में घिरा था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंसाफ की गुहार… तीन मासूमों के साथ सड़क पर बैठी रेप पीड़िता, चक्का जाम के बाद भी नहीं पहुंचे पुलिसकर्मी; SI पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button