क्रिकेटखेलताजा खबर

दीप्ति के 6 विकेट, भारत ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

महिला क्रिकेट : तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया

वडोदरा। सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए और फिर बल्ले से भी योगदान दिया जिससे भारत ने शुक्रवार को तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। दीप्ति के शानदार प्रदर्शन और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (29 रन देकर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद 28.2 ओवर में जीत दर्ज करने में सफल रही।

भारत ने 73 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे, लेकिन दीप्ति (48 गेंद में नाबाद 39 रन) के अनुभव के बूते टीम 21 ओवर पहले लक्ष्य तक पहुंच गई। विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 11 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। पिछले मैच की शतकवीर हरलीन देओल (01) के आउट होने के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन था, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एफी फ्लेचर की गेंद पर आउट होने से पहले 22 गेंद में 32 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हरमनप्रीत ने सात चौके जमाये और एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गईं।

संबंधित खबरें...

Back to top button