ताजा खबरराष्ट्रीय

लोस चुनाव के शुरुआती दो चरण में सिर्फ 8% महिला उम्मीदवार, भाजपा के प्रत्याशी ज्यादा

पहले चरण में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी तमिलनाडु में उतरीं, दूसरे चरण में महिलाओं की ज्यादा हिस्सेदारी केरल से रही

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के दौरान चुनावी मैदान में उतरे कुल 1,618 उम्मीदवारों में से केवल 8 प्रतिशत महिलाएं थीं। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार यह आंकड़ा लैंगिक आधार पर पूर्वाग्रह की गंभीर समस्या को दर्शाता है और महिलाओं को सशक्त बनाने की बातें खोखली लगती हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 135 महिला उम्मीदवार थीं, जबकि दूसरे चरण में 100 महिला उम्मीदवार थीं यानी शुरुआती दो चरण में कुल मिलाकर 235 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरीं।

इस लैंगिक असंतुलन की राजनीतिक विश्लेषकों और कार्यकर्ताओं ने आलोचना की। उनका सवाल है कि राजनीतिक पार्टी महिलाओं को अग्रसक्रिय तरीके से टिकट देने के बजाय महिला आरक्षण विधेयक के लागू होने का इंतजार क्यों कर रहे हैं। बता दें, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में हो रहे हैं और दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया के लिए मतगणना चार जून को होगी।

2 चरणों में 235 महिला प्रत्याशी

  • पहले चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या के मामले में तमिलनाडु शीर्ष पर रहा। राज्य में पहले चरण में 76 महिला उम्मीदवार थीं।
  • दूसरे चरण में सबसे अधिक 24 महिला उम्मीदवार केरल से उतरीं।
  • पार्टी-वार देखा जाए तो शुरुआती दो चरण में कांग्रेस ने 44 महिलाओं, जबकि भाजपा ने 69 महिलाओं को मैदान में उतारा।

इंडिया अलायंस को मौका मिला तो सबका पीएम बनेगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस और इंडिया अलायंस पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि अगर 5 साल मौका मिल जाए सबको एक-एक साल के लिए पीएम शिप मिलेगी। हर साल अलग-अलग पीएम बनेगा। क्या इससे आप खुश रहेंगे।

मोदी काल्पनिक मुद्दों पर लड़ रहे, असल मुद्दों पर हो बहस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर ऐसी बातें कह रहे हैं, जो उसमें हैं ही नहीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को घोषणा पत्र में शामिल असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

पार्टी के निर्देश पर मुंबई आया: गोविल

यूपी की मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल 26 अप्रैल को मतदान खत्म होते ही मुंबई के लिए रवाना हो गए। इस पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह पैराशूट नेता का एक प्रमुख उदाहरण है। इधर अरुण गोविल ने कहा कि मैं पार्टी के निर्देश पर मैं यहां अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मुंबई में हूं।

स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन

यूपी के अमेठी से भाजपा उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अयोध्या पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन किए। इस दौरान वो भाव विभोर होकर भगवान की भक्ति में डूबी हुई दिखीं। माना जा रहा है कि अपने नामांकन से पहले प्रभु का आशीर्वाद लिया है और इसके बाद वो 29 अप्रैल, 2024 को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

इधर छठे चरण के लिए आज जन्मदिन जारी होगी अधिसूचना

18वीं लोकसभा चुनने के लिए देश में छठे चरण के लिए 25 मई को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होते ही नामजदगी के पर्चे दाखिल होने शुरू हो जाएंगे। छठे चरण के तहत 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण के लिए 6 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे। अगले दिन 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 2 दिन यानी 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। साथ ही चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।

कहां-कहां होगी वोटिंग :छठे चरण में दिल्ली की सात, यूपी की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठआठ, ओडिशा की छह और झारखंड की चार, सीटों का भी भविष्य तय होगा। छठे चरण के लिए 25 मई रविवार को वोटिंग कराई जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button