भोपालमध्य प्रदेश

मौत का मंजर CCTV में कैद : तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत; देखें VIDEO

रायसेन। जिले के बरेली थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक पुलिसकर्मी का पैर कटकर अलग हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि, दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कार चालक नशे में था। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

ड्यूटी पर तैनात थे पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक, बरेली के टॉकीज चौराहे पर पुलिसकर्मी नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं बरेली थाने में पदस्थ एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव और आरक्षक हरिसिंह रात्रि गश्त पर थे। इस बीच रात लगभग 1:30 बजे टॉकीज चौराहे पर भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 04 ईए 5684) ने उन्हें रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि पुलिसकर्मी उधरकर दूर जा गिरे। कार की टक्कर से हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव का एक पैर मौके पर कटकर अलग हो गया। जबकि, आरक्षक हरिसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल बरेली पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान राजेन्द्र यादव की मौत हो गई।

शराब के नशे में थे कार में सवार

बताया जा रहा है कार में सवार तीनों लोग शराब के नशे में थे। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तीनों कार सवारों को पकड़ लिया। एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर नशे की हालत में तीन लोगों ने तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव ने उचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं आरक्षक हरि सिंह का इलाज जारी है। बरेली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: Shivpuri News : 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button