
इंदौर। एनडीपीएस के मामले में जेल में बंद 19 वर्षीय अजय सोनी की गुरुवार एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर झूठा केस बनाने और घूस लेकर असली आरोपी को छोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
टीबी की बीमारी से हुई मौत
प्रकाश चंद सेठी नगर के रहने वाले अजय सोनी को कुछ दिन पहले एमआईजी थाने की पुलिस ने ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया था। जिला जेल में बंद अजय की तबियत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने टीबी को मौत का कारण बताया है।
परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप
मृतक की बहन का आरोप है कि पुलिस ने अजय पर झूठा केस दर्ज कर उसे फंसाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने असली आरोपी से 20,000 रुपए की रिश्वत लेकर उसे छोड़ दिया।
परिजनों ने की न्याय की मांग
मृतक के परिजनों ने एमआईजी थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण अजय की मौत हुई।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर केस में पुलिस ने लिया एक्शन
One Comment