इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत : बस और कंटेनर की टक्‍कर से कार हुई चकनाचूर; मांगलिक कार्य के लिए जा रहे थे सभी

उज्जैन। मध्य प्रदेश में हादसों का वार रहा रविवार। उज्जैन-अगर रोड पर निपानिया के पास कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौत। कार सवार किसी मांगलिक कार्य के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से आई बस ने टक्कर मारी तो कार दूसरी साइड में सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा भिड़ी। दोनों की टक्कर से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार की स्थिति को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टक्कर कितनी भीषण रही होगी।

बस-कंटेनर की टक्कर से चपटा हुई कार

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन से आगर रोड की और चलते हुए निपानिया गोयल के पास कार को अज्ञात बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। घटना इतनी भयानक थी की आई 10 कार के परखच्चे उड़ गए और कार पूरी तरह से चपटी हो गई। जिससे चारों और खून फेल गया। मौके पर आम लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को कार से निकाला।

बताया जा रहा है कि इंदौर रिलायंस कंपनी में काम करने वाले श्रवण, विनायक कामले, विराट, कमलेश सिंह, रामलाल और अप्पा पाण्डु कार से एक साथ सोयत कला में मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए निकले थे।

हादसे में 3 की मौत, 3 घायल

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी कार सवार 6 घायलों को इलाज के लिए उज्जैन के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान श्रवण (34), इंदौर विजय नगर निवासी विनायक कामले और हरदा का रहने वाला विराट (22 ) ने दम तोड़ दिया। जबकि, हरदा निवासी कमलेश सिंह, रामलाल पिता गोविन्द और अप्पा पाण्डु का इलाज चल रहा है।
एक्सीडेंट के बाद कार चपटी हुई।

ये भी पढ़ें: Indore news : इंदौर से खंडवा जा रही बस भेरू घाट के पास पलटी, 2 की मौत, 35 यात्री घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button