ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : खेत में मिला काले हिरण का शव, शरीर पर चोट के निशान, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

भोपाल। राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र बरखेड़ा सालम में एक काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह वन विभाग को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शरीर पर मिले घाव

भोपाल से करीब 40 किमी दूर बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह काले हिरण का शव पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम दोपहर में भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में शव लेकर आई। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी इस पूरे मामले पर बात करने से बचते रहे। डॉक्टर संगीत धमीजा ने हिरण का पोस्टमार्टम किया, उन्होंने भी गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा कि हिरण के शरीर पर घाव के निशान पाए गए हैं। शव करीब 15 से 20 घंटे पुराना है। इसके बाद वन विभाग ने शव का दाह संस्कार किया।

देखें वीडियो

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

डॉक्टर धमीजा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो से तीन दिनों में वन विभाग को सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट के माध्यम से यह स्पष्ट होगा कि हिरण की मौत की सही वजह क्या है। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-  Bhopal News : ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ तिरंगे को 21 बार दी सलामी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर हाइकोर्ट ने सुनाई सजा

संबंधित खबरें...

Back to top button