ताजा खबरराष्ट्रीय

Dausa Accident Update : दौसा में भीड़ में घुसा बजरी से भरा डंपर, 5 की मौत; ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां लालसोट बस स्टैंड पर तेज रफ्तार डंपर ने कई बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके बाद वह बस से भिड़ा और भीड़ में घुस गया। दोनों वाहनों के नीचे 15 लोग दब गए थे।  वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह करबी 11.30 बजे लालसोट बस स्टैंड पर हुआ। वहां से गुजर रहा एक डंपर अचानक बेकाबू हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, डंपर के ब्रेक फेल होने की वजह से उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी और बस में भिड़ते हुए भीड़ में घुस गया। जिसकी वजह से कई लोग इसकी चपेट में आ गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर के नीचे फंसे शवों को निकाला। डंपर में बजरी भरी हुई है।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

लालसोट जिला अस्पताल के CMHO के मुताबिक, 15 लोगों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से 4 की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लक्ष्मी महावर(14), रेवड़ (33) पुत्र गेंडालाल, महेश चंद्र शर्मा और रामहरि योगी के रूप में हुई है।

वहीं, घायलों अजय (33) पुत्र जेनेंद्र, कस्तूरी (34) पत्नी रामफूल, पप्पू (50) पुत्र बहरूपिया, बिरमा (45) पत्नी जगदीश, अर्चना (35), हाकिम सिंह (60) छाजुूसिंह, गोलू (14) पुत्र लल्लू महावर, मानसिंह (14) पुत्र बजरंग, उर्मिला (40) पत्नी शंभूदयाल और पूजा (30) को दौसा और दूसरे हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

नो एंट्री के टाइम कैसे आ गया डंपर

स्थानीय नेताओं ने हादसे के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता कमल मीना ने बताया कि, इस क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री है, लेकिन बजरी से भरे ऐसे डंपर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घुस रहे हैं। ये सभी बड़े लोगों के डंपर हैं और राजनीतिक शह पर चल रहे हैं। इस घटना के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है। तीन दिन पहले इसी समस्या को लेकर लालसोट के सभी व्यापारी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक धरने पर बैठे थे, लेकिन एसपी सहित किसी ने ध्यान नहीं दिया।

गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। लोगों का आरोप था कि, नो एंट्री होने के बावजूद भी यह डंपर शहर में घुस गया, लेकिन किसी ने उसे रोका-टोका नहीं। अवैध बजरी को परिवहन करने के लिए शहर में धड़ल्ले से डंपर चलते हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोकती नहीं है।

ये भी पढ़ें- Mumbai Fire : चेंबूर में जिंदा जले 7 लोग, ग्राउंड फ्लोर की दुकान में लगी आग पहली मंजिल तक पहुंची, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button